Surana’s Issue : दो समुदायों के बीच तनाव नहीं, गांव की समस्या, सुराणा को एमपी का ‘कैराना’ बनाने की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी

सुराणा में उभरे तनाव पर गृह मंत्री ने क्या कहा

2003

Ratlam : प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रतलाम जिले के सुराणा गांव में दो समुदायों के बीच उभरे तनाव को सामान्य घटना बताया और कहा कि वहां की स्थानीय समस्या के कारण छोटी सी घटना हुई। सभी समस्याओं का निराकरण करने का इंतजाम कर दिया गया है। गांव में पुलिस चौकी भी खोल दी गई है। जिले के अधिकारी नजर रखे हुए हैं।

 

उन्होंने कहा कि सुराणा को मध्य प्रदेश का ‘कैराना’ बनाने की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। ये महज कुछ लोगों के दिमाग की उपज है। गांव में विवाद की वजह अवैध अतिक्रमण, नाली का पानी और अन्य स्थानीय छोटे मसले हैं, जिनका शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा। विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है।

गृह मंत्री ने कहा कि असामाजिक तत्वों के जिला बदर की कार्रवाई भी करने की कार्रवाई की जा रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है। कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उस पर कार्रवाई होगी। जैसे ही विषय संज्ञान में आया मैंने रतलाम के SP और कलेक्टर को गांव भेजा था।