विधानसभा चुनाव हारे सुरेंद्र पाल टीटी ने राज्य मंत्री से दिया इस्तीफा, CM की सिफारिश पर राज्यपाल ने किया मंजूर

676

विधानसभा चुनाव हारे सुरेंद्र पाल टीटी ने राज्य मंत्री से दिया इस्तीफा,
CM की सिफारिश पर राज्यपाल ने किया मंजूर

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा प्रत्याशी और भजनलाल मंत्रिपरिषद में स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी ने विधानसभा का चुनाव हारने पर नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया था।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुरेंद्र पाल टीटी का इस्तीफा राज्यपाल को प्रेषित किया और राज्यपाल कलराज मिश्र ने उसे स्वीकार भी कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र पाल टीटी अपना राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का कार्यभार भी ग्रहण नहीं कर पाए और चुनाव हार जाने के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी पार्टी उम्मीदवार को विधायक बनने से पहले ही मंत्री बना दिया गया था। टीटी ने अपनी हार के बाद स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और यह भी एक नया इतिहास बना है कि केवल मंत्री पद की शपथ लेकर किसी मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है। टी टी को भजन लाल मंत्रिपरिषद में कृषि सिंचाई कमांड एरिया विकास और अल्प संख्यक आदि मंत्रालयों का प्रभार दिया गया था लेकिन वे सचिवालय में अपने कार्यालय का कक्ष तक देख नही पाएं।