समाजसेवी राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल पंचतत्व में विलीन

दिल्ली के समाजसेवियों, राजनेताओं,उद्योगपतियों और प्रवासी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दी भावपूर्ण विदाई

305

समाजसेवी राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल पंचतत्व में विलीन

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की संस्थाओं के महासंघ राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल का गुरुवार को नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर वैदिक मंत्रों के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र निशान्त विक्की ने उन्हें मुखाग्नि दी।

खण्डेलवाल का बुधवार को सायं नई दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ थे।

खण्डेलवाल के अन्तिम संस्कार में पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा चाँदनी चौक नई दिल्ली के सांसद डॉ हर्ष वर्धन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, सेवा भारती के रमेश अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य फ़ेडरेशन के डॉ एस एन चाँडक, राजस्थान संस्था संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरतन अग्रवाल, महासचिव के के नरेडा, के एम गुप्ता, नानक चंद रानीवाल, अशोक कोठारी,विपिन गुप्ता, संस्थापक (नेशनल एक्सप्रेस प्रकाशन समूह,), जी एन भट्ट, राजस्थान रत्नाकर के सुमन कुमार गुप्ता, राजस्थान अकादमी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, राजस्थान क्लब के सत्य भूषण जैन, बीकानेर वाला समूह के राधा मोहन अग्रवाल, तकनिया यूनिवर्सिटी के चेयरमेन डॉ रामकैलाश गुप्ता, खंडेलवाल समाज के अनिल अग्रवाल के साथ ही विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों प्रदीप बजाज, कैलाश सराफ़, सुरेश बरवादिया, डॉ राम कुमार तथा जाने माने कवि गजेन्द्र सोलंकी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023 12 28 at 18.23.01

खंडेलवाल की अन्तिम यात्रा गुरुवार को प्रातः उनके नई दिल्ली में क़रोल बाग स्थित निवास स्थान से रवाना हुई और निगम बोध घाट पहुँची, जहाँ बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के लोगों और उनके परिजनों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।।

स्वर्गीय सुरेश खण्डेलवाल अपने पिता दिवंगत जय नारायण खण्डेलवाल मेठी की तरह ही दिल्ली की कई संस्थाओं से जुड़े हुए थे।

उनके निधन पर पतांजलि के मीडिया प्रबन्धक एस पी गुप्ता तिज़ारेवाला ने शोक जताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवासी राजस्थानी संस्थाओं का एक मज़बूत स्तम्भ टूट गया है।