Survey As Per Court Order : ASI का सर्वे कोर्ट के आदेश के अनुसार ही चल रहा, अफवाह सही नहीं!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : हिंदू फ्रंट फ़ॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री आज एएसआई की सर्वे टीम के साथ भोजशाला परिसर में गई थी। बाद में बाहर आकर उन्होंने मीडिया को बताया कि बाहर जो अफवाह चल रही थी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे टीम ने खुदाई का काम रोक दिया है, उस बारे में मैंने अंदर जाकर बात की। मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों के आदेश की प्रति लेकर अंदर गई थी। वहां एएसआई के अधिकारियों से चर्चा करके स्थिति स्पष्ट की।
रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि आज के अखबारों में यह जानकारी प्रकाशित हुई है कि सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई को खुदाई करने से रोक दिया है, जबकि ऐसा नहीं है। वहां सारे काम आदेश के मुताबिक ही किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि हम कोर्ट के आदेश का शब्दशः पालन कर रहे हैं। उसी के अनुसार पूरा काम हो रहा है। रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि अंदर क्लीनिंग, वाशिंग और सफाई चल रही है। सारा कार्य सुचारु रूप से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि भोजशाला के भवन के चारों तरफ सफाई कर सामग्री को संरक्षित करके रखा जा रहा है। वहां पर नक्शे बनाए जा रहे हैं। सर्वे की अपनी विधा है और अपनी विधि है उसी अनुसार से आगे काम चल रहा है। 14 दिन से लगातार काम चल रहा है। एक दिन भी बाधित नहीं हुआ है। सारे कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहे हैं।