

Sushmita Sen को आया था हार्ट अटैक
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था।
सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि “अपने दिल को खुश और साहसी रखें, और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी, तो यह आपके साथ खड़ा होगा” (मेरे पिता द्वारा कहे गए समझदार शब्द)। मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। एंजियोप्लास्टी हुई है, स्टेंट लगा है और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा है कि ‘मेरा दिल बहुत बड़ा है’। बहुत से लोगों को उनकी समय पर सहायता और रचनात्मक कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहिए … लेकिन ऐसा किसी अन्य पोस्ट में करेंगे! यह पोस्ट सिर्फ आपको (मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों को) यह खुशखबरी देने के लिए है … कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ जीवन के लिए तैयार हूं ! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूँ। ”

सुष्मिता की यह पोस्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके लिए काफी ज्यादा परेशान हो गए। इसके बाद कमेंट सेक्शन में लोग सुष्मिता से उनकी तबियत के बारे में पूछ रहे हैं।