Suspend: नियमों को दरकिनार कर गोदामों में ऑफलाईन चावल जमा कराने वाले 2 अफसर सस्पेंड

137
DM in Action

Suspend: नियमों को दरकिनार कर गोदामों में ऑफलाईन चावल जमा कराने वाले 2 अफसर सस्पेंड

भोपाल: मध्यप्रदेश के गोदामों में मिलिंग नीति के लिए तय प्रक्रिया का पालन किए बिना नियमों को दरकिनार कर ऑफलाईन चावल जमा करवाने वाले भंडार गृह निगम के शाखा प्रबंधक भेड़रहा रीवा एसएल वर्मा और कनिष्ठ सहायक क्योटी केप रीवा के प्रभारी अरुण मिश्रा को प्रबंध सचांलक सिबी चक्रवर्ती ने निलंबित कर दिया है। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत को मिली शिकायत के बाद उनके निर्देश पर हुई जांच में अफसरों के दोषी पाए जाने के बाद यह सख्त कार्यवाही की गई है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अनियमित ता की शिकायत प्राप्त होने पर समिति गठित कर जांच करने और दोषी अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसके बाद मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कापोर्रेशन के प्रबंध संचालक सिबि चक्रवर्ती ने जांच समिति का गठन किया और पूरे मामले की जांच करवाई।

कापोर्रेशन के प्रबंध संचालक सिबि चक्रवर्ती ने बताया कि शाखा प्रबंधक भेड़रहा रीवा एवं क्योटी केप रीवा द्वारा मिलिंग नीति के अंतर्गत स्कंध जमा और भुगतान के लिये निर्धारित आॅनलाइन प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए जारी दिशा निदेर्शों के विपरीत आफलाईन चावल जमा की कार्रवाई की गई जो नियम विरूद्ध था।वर्मा और मिश्रा का यह कार्य स्वेच्छाचरिता और अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है तथा कदाचरण की श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि इसके पहले भी शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही पर स्टेट सिविल सप्लाइज कापोर्रेशन के जिला कार्यालय रीवा के 2 कनिष्ठ सहायकों निलंबित किया जा चुका है।

वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कापोर्रेशन के शाखा प्रबंधक एवं कनिष्ठ सहायक भेड़रहा रीवा एस.एल. वर्मा और कनिष्ठ सहायक तथा शाखा क्योटी केप रीवा के प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मिश्रा और वर्मा को क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर संलग्न किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि विभाग में किसी भी प्रकार का भ्रष्ट्राचार और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने कर मनमानी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर जांच के बाद तत्काल करवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है ।