Suspend: अशोभनीय व्यवहार के लिए कॉलेज के सहायक प्राध्यापक को कमिश्नर ने किया निलंबित!

2949
DM in Action

Suspend: अशोभनीय व्यवहार के लिए कॉलेज के सहायक प्राध्यापक को कमिश्नर ने किया निलंबित!

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास खबर

नर्मदापुरम। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने विगत दिनों हुए कमीशनिंग के कार्य में समय पर उपस्थित ना होने एवं कारण पूछे जाने पर अशोभनीय व्यवहार एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा पटवारी के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर शासकीय कन्‍या महाविद्यालय इटारसी के सहायक प्राध्यापक स्नेहांशु सिंह को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचार का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार निलंबन अवधि में स्नेहांशु सिंह को कार्यालय कलेक्‍टर नर्मदापुरम में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्‍हें जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता रहेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।