Suspend: नगर परिषद भुआ बिछिया के सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश

421
DM in Action

Suspend: नगर परिषद भुआ बिछिया के सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश

नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त श्री भरत यादव ने कलेक्टर मण्डला को नगर परिषद भुआ बिछिया के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय बाबू घाटोडे को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

नगर पालिका परिषद भुआ बिछिया की कार्यप्रणाली एवं अनियमितताओं के संबंध में जिलास्तरीय जॉच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन के निर्देश दिये गये हैं। आयुक्त श्री यादव ने सीएमओ श्री घाटोडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी मण्डला कलेक्टर को दिए है।