Suspend: पंचायत अधिकारी सस्पेंड

548

मुरैना: शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में जनपद पंचायत कैलारस के पंचायत समन्वय अधिकारी सूरजमल कुशवाह को जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पंचायत समन्वय अधिकारी कुशवाह को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

विदित है कि जनपद पंचायत कैलारस के सीईओ द्वारा 28 जनवरी को पंचायत समन्वय अधिकारी सूरजमल कुशवाह को शासकीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जबाव संतोषपूर्ण नहीं पाया गया।

इसके साथ ही कुशवाह अपने पदीय कार्यों में कोई रूचि नहीं ले रहे थे और सीएम हेल्पलाइन का भी निराकरण नहीं कर रहे थे। इस आरोप में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने उदासीनता एवं लापरवाही को मानते हुए पंचायत समन्वय अधिकारी सूरजमल कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।