Suspend: फ्रॉड मामले में पुलिसकर्मियों ने की पैसों की मांग, IG ने TI सहित 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

263

Suspend: फ्रॉड मामले में पुलिसकर्मियों ने की पैसों की मांग, IG ने TI सहित 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना में फ्रॉड मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैसों की मांग करने के मामले में IG ने TI सहित 4 को सस्पेंड कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना में पदस्थ TI प्रमोद शर्मा और 3 अन्य स्टाफ को IG ने सस्पेंड कर दिया है।

WhatsApp Image 2024 09 08 at 12.46.17 1

बताया जा रहा है कि फ्रॉड मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रार्थी से पैसों मांग की थी।जिसके बाद शिकायत कर्ता द्वारा आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर पुलिस जांच में सही पाए जाने पर आईजी रामगोपाल गर्ग ने TI सहित दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इनमें परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक शामिल हैं।
IG की इस कार्रवाई के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।