Suspend : CM शिवराज का स्वागत करना पटवारी को पड़ा महंगा, हुए सस्पेंड
Ratlam : सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करना रतलाम जिले के एक पटवारी को महंगा पड़ा है। आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जिले के जावरा में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। पीपली बाजार क्षेत्र से उनका काफिला सेठों की गली से निकल रहा था जिस क्षेत्र में पटवारी हेमन्त सोनी का निवास हैं।
सीएम के काफिले के उस क्षेत्र से निकलने पर पटवारी हेमन्त सोनी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करने के उद्देश्य से उन्हें फुल माला दी।जिसे सीएम ने हाथ लगाया और और इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उक्त फुल माला वाहन के उपर फेंक दी।
यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बुधवार को SDM अनिल भाना ने आचार संहिता का उल्लंघन व अनुशासनहीनता मानते हुए पटवारी हेमन्त सोनी को निलंबित कर दिया। पटवारी हेमन्त सोनी रेवास में पदस्थ थे।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पिपलोदा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इस संबंध में SDM द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि पटवारी के विरुद्ध इस मामले में विभागीय जांच भी संस्थित की गई है। जावरा के तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।