Suspended IAS Officers Reinstated: दो IAS अधिकारियों का निलंबन समाप्त 

634

Suspended IAS Officers Reinstated: दो IAS अधिकारियों का निलंबन समाप्त 

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने गत दिनों सस्पेंड किए गए 2 IAS अधिकारियों के श्रीनिवास और एस रंगप्पा को सस्पेंशन से बहाल कर दिया है।

राज्य सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर 26 नवंबर को सस्पेंड किया था। अब उनका सस्पेंशन आदेश निरस्त करते हुए के श्रीनिवास को राजीव गांधी हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर और एस रंगप्पा को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कारपोरेशन बनाया गया है।