Suspended IAS Ranu Sahu: निलंबित IAS रानू साहू की प्रॉपर्टी की जांच शुरू, PWD टीम जाएगी तुलसी गांव

599

Suspended IAS Ranu Sahu: निलंबित IAS रानू साहू की प्रॉपर्टी की जांच शुरू, PWD टीम जाएगी तुलसी गांव

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें अब और बढ़ती दिख रही हैं। उनकी रायपुर स्थित तुलसी गांव में बने फॉर्म हाउस, मकान और दुकान की जांच अब PWD मुख्यालय की टीम करेगी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इसकी रिपोर्ट मांगते हुए PWD रायपुर संभाग क्रमांक-2 को जांच करने को कहा है।

जांच टीम मकान और फॉर्म हाउस के निर्माण समय और लागत की पूरी पड़ताल करेगी। इसमें भवन के दरवाजे, खिड़की, फॉल सीलिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, पाइपिंग, बाउंड्री वाल, फेंसिंग और लॉन पर खर्च की समीक्षा शामिल है। साथ ही मकान कृषि जमीन पर बना है, तो पंचायत की अनुमति ली गई या नहीं, इस बात की भी जांच होगी।

पता चला है कि मकान तुलसी गांव की कृषि जमीन पर बने हैं, जो अरुण कुमार साहू और लक्ष्मी साहू के नाम पर हैं। पहले राजस्व विभाग ने इसे सील भी किया था। फिलहाल इन संपत्तियों पर ‘धूम कैलिफोर्निया’ नाम से रेस्टोरेंट चल रहा है, इसके बारे में बताया गया है कि यह बिना पंचायत की एनओसी के संचालित हो रहा है।

IMG 20250828 WA0014

बता दे कि ED ने 22 जुलाई 2023 को रानू साहू को डीएमएफ और कोल घोटाले में गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 3 मार्च 2025 को रानू साहू को जमानत दी, जिसमें राज्य से बाहर रहने की शर्त लगी है। फिलहाल मामला ACB की निगरानी में है।