निलंबित आईपीएस के पति IAS Vidya Bhushan का इस्तीफा मंजूर

माना जा रहा है विद्या भूषण विदेश में दूसरी नौकरी में जा सकत है

1584

IAS Vidya Bhushan: यूपी सरकार ने 2008 बैच के आईएएस अफसर विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. विद्या भूषण लंबे समय से निलंबित चल रहे थे.जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को भेजा था. योगी सरकार ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर उन्हें आईएएस सेवा से मुक्त कर दिया है.

download 8

माना जा रहा है विद्या भूषण विदेश में दूसरी नौकरी से जुड़ सकते हैं. क्योंकि उनकी पत्नी आईपीएस अलंकृता सिंह बिना छुट्टी के यूपी से गायब हैं. विभाग की बार-बार नोटिस केबावजूद भी वह नहीं लौटी तो सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया. उनके लन्दन में होने की बात सामने आई थी. ऐसे में अब उनके पति विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर करलिया गया है .इन आईएएस-आईपीएस पति पत्नी के बारे में कहा जा रहा है कि यह विदेश शिफ्ट होने की तैयारी कर चुके हैं. क्युकी अलंकृता सिंह बिना छुट्टी के लंबे समय से गायब
लंबे समय से गायब हैं और विदेश में मौजूद हैं. उनके पति सिविल सेवा से इस्तीफा देकर विदेश जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. आईएएस विद्या भूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का एमडी बनाया गया था. उससे पहले वह अमेठी, प्रतापगढ़, इटावा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को अपना जो इस्तीफा भेजा था उसमें स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा था वह अब आगे सेवा कर पाने की स्थिति में नहीं है .