

Suspense Over Death of Leopards : तेंदुओं की रहस्यमयी मौत पर सस्पेंस, 2 वनरक्षक निलंबित, रेंजरों को शोकॉज नोटिस!
Dhar : धार जिले में तेंदुओं की मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा। पिछले दिनों मांडू और बाग क्षेत्र में दो तेंदुए मृत अवस्था में पाए गए थे, जिनके पंजे और नाखून गायब थे। इससे स्पष्ट है कि शिकारियों ने इन्हें निशाना बनाया और अंगों को काटकर ले गए। लगातार सामने आ रही घटनाओं से शिकारियों की गैंग के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि, तांत्रिक गतिविधियों में अंगों के उपयोग की आशंका भी बताई जा रही।
दोनों घटनाओं में समानता मिलने के बाद वन विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई। धामनोद रेंज के वनरक्षक दिलीप पाटीदार और बाग रेंज के बीट गार्ड सचिन डोडवे को निलंबित कर दिया गया। वहीं, डिप्टी रेंजर कमल सिंह बघेल, विवेक पटेल और रेंजर वैभव उपाध्याय को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।
डीएफओ अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि जांच टीम ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की और आरोपियों के करीब पहुंच चुकी है। विभाग की सक्रियता बढ़ गई और कर्मचारियों को गश्त के आदेश दिए गए हैं। डीएफओ स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की समीक्षा की। धार एसडीओ की अगुवाई में जांच दल बनाया गया है, जो जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा करेगा।