Suspension & Attachment : गर्भवती पत्नी से बिस्तर साफ कराने पर कार्रवाई, निलंबन और अटैचमेंट के आदेश जारी!
हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार और 3 फरार!
Dindori : गर्भवती पत्नी से खून से सना बिस्तर साफ कराने के मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया। ट्रिपल मर्डर मामले में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिले की गाड़ासराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ पर कार्रवाई की गई। घायल मृतक की गर्भवती पत्नी से बिस्तर साफ कराने के मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई।
Also Read: Bigg Boss : ‘बिग बॉस’ के ‘वीकेंड का वार’ में बड़ा बदलाव, अब सलमान रविवार को नहीं दिखेंगे!
ट्रिपल हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। तीन आरोपी अभी-भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार, डिंडौरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना पाया गया। इस मामले में कार्रवाई की गई।
सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने जवाबदेह अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया, जिसके अनुसार, चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को अन्य आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में संलग्न कार्य करने के लिए आदेशित किया। इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में मुख्यालय बनाकर निवास करते हुए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
आया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई राजकुमारी मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी निर्धारित किया गया। आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इस दौरान इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी निर्धारित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी रोशनी ने बताया अस्पताल में मौजूद आया छोटी बाई नामक महिला के कहने पर बेड को साफ किया था। आया के द्वारा रोशनी को बेड साफ करने के लिए कहा जा रहा था। डॉक्टर के एविडेंस कलेक्ट करने वाले दावों की पोल खुल गई। रोशनी ने बताया जिस बेड को उससे साफ कराया गया, उस बेड में लहूलुहान अवस्था में देवर रामराज का उपचार हुआ था।
निर्ममता से हत्या हुई थी
रोशनी के पति रघुराज की अस्पताल पहुंचने के पहले मौत हो चुकी थी। बीते 31 अक्टूबर की शाम गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते पिता एवं उसके दो बेटों की निर्ममता से हत्या हुई थी। रोशनी पांच महीने की गर्भवती है।