Suspension for Ragging : रैगिंग के आरोप में सीनियर 6 महीने के लिए सस्पेंड!

इस सीनियर पर पहले भी एक्शन लिया गया, अब चेतावनी भी मिली!

428

Suspension for Ragging : रैगिंग के आरोप में सीनियर 6 महीने के लिए सस्पेंड!

Indore : एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के मामले में सेकंड ईयर के स्टूडेंट को 6 महीने के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया। एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने ये निर्णय लिया। चेतावनी भी दी कि यदि इसके बाद भी इस तरह की गतिविधियों में पाए गए तो कॉलेज से बाहर कर दिया जाएगा। कॉलेज में रैगिंग का मामला दस साल बाद सामने आया है।

श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी (SGSITS) में करीब दो-तीन दिन पहले रैगिंग की घटना सामने आई। यहां संस्थान के सीनियर विद्यार्थियों ने 2022-23 सत्र में प्रवेश लेने वाले फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया। होस्टल में रहने वाले स्टूडेंट को ड्रेस कोड में आने के लिए इंस्ट्रक्शन दिए।

सीनियर के निर्देश के बाद एक जैसी ड्रेस पहनकर करीब 15 स्टूडेंट कॉलेज पहुंचे। सभी ने ब्लैक पेंट और लाइनिंग वाली शर्ट पहन रखी थी। फॉर्मल जूते और एक जैसा बेल्ट पहने थे। स्टूडेंट फॉर्मल ड्रेस कोड में थे, जबकि कॉलेज में कोई ड्रेस कोड स्टूडेंट के लिए लागू नहीं है। एक जैसी ड्रेस में स्टूडेंट को देखने के बाद शिक्षकों को शक हुआ। पूछताछ करने पर रैंगिंग का पता चला। कुछ स्टूडेंट ने बताया कि सीनियर अपने-अपने कमरों में बुलाते है और टास्क देते हैं। टास्क पूरा नहीं करने वाले स्टूडेंट को सात दिन तक एक जैसी ड्रेस पहनना पड़ती है।

जांच एंटी रैंगिंग कमेटी को सौंपी

स्टूडेंट से बातचीत करने के साथ ही शिक्षकों ने उनके मोबाइल की भी जांच की। कुछ स्टूडेंट ने सीनियर स्टूडेंट प्रथुराज शर्मा पर रैगिंग का आरोप लगाया। प्रथुराज सेकंड ईयर में पढ़ता है। जब शिक्षकों को पता चला की सीनियर के द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो मामला कॉलेज के डायरेक्टर तक पहुंचा। फिर सीनियर स्टूडेंट को नोटिस जारी कर एंटी रैंगिंग कमेटी को इसकी जांच सौंपी गई।

सीनियर स्टूडेंट विवादों में रहा

कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सेकंड ईयर का स्टूडेंट प्रथुराज शर्मा फर्स्ट ईयर में भी विवादों में रहा था। उसे अनुशासनहीनता को लेकर होस्टल से बाहर कर दिया गया। इसके बाद वह कॉलेज के पास ही किराए से कमरा लेकर रहने लगा।