Sweets Made On Drains Bank : 800 किलो मिठाई जब्त की गई

नाले किनारे बनती मिठाई में कीड़े मिले, FIR दर्ज की गई

619
Sweets Made On Drains Bank

Indore : दिवाली के लिए गंदगी में बन रही 800 किलो मिठाइयां खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Department) ने जब्त की। ये मिठाई खजराना इलाके में नाले के किनारे बनाई जा रही थी। विभाग ने मिठाई बनाने वाले इस कारखाने पर छापेमारी की और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मिठाइयों में कीड़े मिले से और कारखाने में मच्छर पाए गए।

जहाँ मिठाइयां बन रही थी, उसके नजदीक में गंदगी के ढेर लगे थे। वहां से बदबू आ रही थी। उसके नीचे नाला बह रहा था। अफसरों ने कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 800 किलो मिठाई जब्त की है। जांच के लिए सात सैंपल भी लिए गए। मिठाई निर्माता के खिलाफ खजराना थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने स्टार चौराहा स्थित मिठाई के कारखाने पर छापामार कार्रवाई की। गंदगी से बन रही मिठाई भी जब्त की गई। अफसरों ने जब स्टार चौराहा के पास स्थित फर्म मेसर्स गर्ग मावा भंडार के संचालक राकेश गर्ग से खाद्य विभाग के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, तो वे उपलब्ध नहीं करा पाए। उनसे यहाँ से 800 किलो मावा कतली, मावा रोल, मावा कटलस, पेड़ा, गुपचुप, मीठा मावा, चॉकलेट बर्फी आदि जब्त कर ली गए।