शहडोल संभाग में प्रशासनिक सर्जरी में अनोखा बदलाव: पुरुष की जगह महिला अफसरों की तैनाती

519

भोपाल: शहडोल संभाग में सरकार पुरुष अफसरों के तबादले करके उनके स्थान पर महिला अफसरो की तैनाती कर रही है। पिछले छह माह में आधा दर्जन महिला अफसरों की तैनाती यहां की जा चुकी है।

अभी हाल ही में यहां उपायुक्त राजस्व के पद पर मिनिषा पांडे की तैनाती की गई है। इसके पहले भी कई पुरुष अफसरों के स्थान पर महिला अफसरों की तैनाती की जा चुकी है।

शहडोल संभाग में पिछले छह माह में प्रशासनिक सर्जरी में अनोखा बदलाव सामने आया है। यहां तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के दूसरे स्थानों पर तबादले किए जाने के बाद यहां महिला अफसरों की तैनाती की जा रही है।

अनूपपुर में पदस्थ चंद्रमोहन ठाकुर को सीहोर भेजा गया तो उनके स्थान पर सोनिया मीना को कलेक्टर बनाया गया। इसके अलावा शहडोल से सत्येन्द्र सिंह को हटाया गया तो उनके स्थान पर वंदना वैद्य की कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग की गई। उपायुक्त राजस्व बृजेन्द्र कुमार पांडेय को हटाकर वहां मिनिषा पांडे की पोस्टिंग की गई।

जिला पंचायत उमरिया के सीईओ अंशुल गुप्ता को हटाया गया तो उनके स्थान पर ईला तिवारी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
ता है। उनके स्थान पर दूसरे अफसर की तैनाती की जा सकती है।