नीतू के बाद स्वीटी बनीं विश्व चैंपियन, फाइनल में चीनी मुक्केबाज को दी मात

554

नीतू के बाद स्वीटी बनीं विश्व चैंपियन, फाइनल में चीनी मुक्केबाज को दी मात

नई देहली. महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश को दूसरा पदक स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भी फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को हराया। पूरे मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही। हालांकि, शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया। यहां पर भी स्वीटी के पक्ष में नतीजा आया और भारत को आज के दिन प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक मिल गया।