Swordsman Finance Minister : वित्त मंत्री देवड़ा तलवारबाजी करते दिखे!

अखाड़ेबाजी के शौकीन, जब भी मौका मिलता करतब दिखाने से नहीं रुकते

2008
Swordsman Finance Minister

Swordsman Finance Minister : वित्त मंत्री देवड़ा तलवारबाजी करते दिखे!

Bhopal : किसी प्रदेश के वित्तमंत्री को शायद कभी तलवार घुमाने की जरुरत तो नहीं पड़ती, पर MP के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ऐसे करतब करते रहते हैं। पिछले दिनों उनका लट्ठ घुमाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, अब तलवार घुमाने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ का बताया गया।

29 08 2022 jagdeesh devda mandsaur

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा सोमवार को मल्हारगढ़ में रामदेव बाबा के मेले में निकल रहे अखाड़े में पहलवानों के कतरब देखते हुए खुद को रोक नहीं सके और ढाल-तलवार लेकर उतर पड़े! इसके बाद उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कुछ देर तक तलवार घुमाई और ढाल से बचाव करना दिखाया।

बताते हैं कि वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा अखाड़ेबाजी के शौकीन हैं। स्कूल और फिर कॉलेज में पढ़ाई करते हुए भी वे अखाड़ा जाना नहीं छोड़ते थे। देवड़ा को लाठी, तलवारबाजी और मलखंब में भी महारत हासिल है। जहां भी अखाड़े के करतब देखते हैं, खुद को रोक नहीं पाते। गाहे बगाहे वे दो-दो हाथ आजमाते हुए दिखाई दे ही जाते हैं। इससे पहले भी वे ऐसा कई बार कर चुके हैं।

kaal sarp yog;12 तरह के होते हैं काल सर्प योग