T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड को हराकर भारत फाइनल में, अब दक्षिण अफ़्रीका से खिताबी मुकाबला!

भारत के 171 के सामने इंग्लैंड 103 पर सिमटा!

186

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड को हराकर भारत फाइनल में, अब दक्षिण अफ़्रीका से खिताबी मुकाबला!

Gayana : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। लेकिन, मुकाबला पूरा होने तक टीम इंडिया ने धमाका कर दिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली। भारत का अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला!

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। विराट कोहली महज 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद ऋषभ पन्त भी 4 रन बना पाए। यहाँ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल लिया। बारिश से खेल रुकने के बाद दोनों ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचा दिया।

रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमा दिया। वह 39 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी उनके पीछे आउट हो गए। वह 36 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हार्दिक पांड्या ने आने के बाद अपने तेवर दिखाए। वह एक चौका और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से अक्षर पटेल और जडेजा ने मिलकर स्कोर 150 पार पहुंचा दिया। अक्षर पटेल 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जडेजा 17 रन पर नाबाद लौटे। इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 171 रनों तक पहुंचा। जॉर्डन ने इंग्लैंड के लिए 3 विकेट झटके।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही
जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक न चली। हैरी ब्रूक ने कुछ देर टिककर खेलने का प्रयास किया लेकिन 25 रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रन बनाकर आउट हो गई और टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को अब फाइनल मैच खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम पहली बार कोई आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी।

IMG 20240628 WA0000