“अपनी बेटी को संभाल पहले” जब फराह खान ने अनन्या को लेकर पिता चंकी पांडे को दी सलाह

834

 

कीर्ति कापसे की विशेष रिपोर्ट

अनन्या पांडे को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है। आए दिन अनन्या अपने फैन्स के लिए अच्छे अच्छे फ़ोटोज और विड़ीयोज शेयर करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस काफ़ी पसंद करते है इसीलिए अनन्या के इंस्टाग्राम पर ढेरों फॉलोअर्स भी हैं, जो उनकी एक झलक पाने के किए उनकी फोटोज देखने को हर दम बेताब रहते हैं।

तो हुआ यू कि …अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देख लोग हैरान हैं। इस वीडियो पर फैन्स के मजेदार रिएक्शन्स भी देखने लायक हैं। अनन्या पांडे के साथ वीडियो में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर व कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं।

IMG 20220511 WA0074

इस वीडियो में आप देखेंगे कि अनन्या पांडे अपने मेकअप रूम में बैठकर अपना मेकअप करवा रही होती हैं । तभी फराह खान बाहर से भागते हुए आती हैं और जोर से कहती हैं कि, “अनन्या अनन्या आपने “खाली पीली “ फ़िल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता है”। बस फिर क्या था इस बात को सुनते ही अनन्या बहुत खुश हो जाती हैं और उनके चेहरे पर चमक के साथ साथ एक्साइटमेंट भी दिखने लगती है। तभी फराह उनके पिता चंकी पांडे की स्टाइल में कहती हैं, “आई ऍम जोकिंग”. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स आ गये हैं। सेलेब्स भी इस मज़ेदार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CdYAuDXD2as/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो पर अनन्या के पिता चंकी पांडे ने भी कमेंट किया है। वे लिखते हैं, “फराह आपको इस वीडियो में ओवरएक्टिंग करने का अवार्ड मिलना चाहिए”। जिस पर फराह ने रिप्लाई किया, “अपनी बेटी को संभाल पहले”. फराह खान के इस कमेंट पर लोगों की ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि मजाक मजाक में ही सही फराह खान ने सच बात बोल दी।

इसी पोस्ट पर अनन्या पांडे ने भी लिखा है 50 ₹ काट ओवर ऐक्टिंग के।