Talent Award : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह होगा अगले माह!
Ratlam : शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के बेनर तले प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों उन मेधावी विद्यार्थीयों को फाउण्डेशन करेगा सम्मानित। यह समारोह आगामी माह में आयोजित होगा।
यह निर्णय फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा हैं। अब तक हजारों बच्चें इसमें सम्मानित हो चुके हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्षानुसार इस बार भी अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान स्वरूप पुरस्कृत किया जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री काश्यप ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे काफी उत्साहजनक रहें हैं। कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
बैठक में आयोजन समिति के सर्वश्री शैलेंद्र डागा (पूर्व महापौर), निर्मल लुनिया, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, महेंद्र नाहर, मनोज शर्मा एवं आनंद जैन उपस्थित रहें!