तालिबानी सजा: चोरी के आरोप में युवक को पीटा फिर बंधक बनाया

412

छतरपुर: छतरपुर में एक बार फिर क्रूरता का मामला सामने आया है जहां एक युवक को पहले तो लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर खंबे से बांधकर रखा गया और जब पुलिस आई तब कहीं जाकर पुलिस ने उसे छुड़ाया और फिर कोतवाली थाना ले गये।

मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली बस स्टैंड का है जहां एक तकरीबन 30 साल का युवक जो अपना नाम काली कौंडईया पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के झांसी और मथुरा का रहने वाला बताता है। जिसपर उत्तरप्रदेश श्रीनगर के रहने वाले रावेंद्र कुमार दुबे का आरोप है कि वह बस स्टैंड पर खड़े हुए थे जहां यह और इसके साथ वाले मेरा बैग लेकर भाग रहे थे, को मैनें यहां भागते हुए पकड़ लिया और खंबे से बांध दिया।

बाईट- रावेंद्र कुमार दुबे (पीड़ित युवक)

●बंधक ने कहा – मैंने नहीं लिया बैग..

वहीं बंधक युवक का कहना है कि उसने कुछ नहीं किया। वह अकेला है उसके साथ कोई नहीं है। जो भी इनका बैग लेकर भागे हैं मैं उन्हें नहीं जानता। मैं तो यहां घूमने दर्शन करने आया था और इन्होंने पकड़ लिया।

बाईट- काली कौंडईया (बंधक युवक)

● पुलिस ले गई थाने..

मामले की जानकारी छतरपुर सिटी कोतवाली टीआई धन सिंह नलवाया को दी गई जहां उन्होंने तत्काल पुलिस को भेजकर बंधक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और पूछताछ के थाने ले गई।
साथ ही आरोप लगाने वाले व्यक्ति रावेंद्र कुमार दुबे को भी थाने आने को कहा ताकि मामले में रिपोर्ट, जांच और विधि सम्मत कार्रवाई हो सके।