
Tanishq Showroom: पुलिस की वर्दी में हथियारबंद डकैतों द्वारा तनिष्क शोरूम पर डकैती का प्रयास
तीन बाइक पर सवार सात डकैत तनिष्क शोरूम में डकैती के इरादे से आए थे। इनमें दो पुलिस की वर्दी में थे। वे खुद को सुरक्षा जांच करने वाला बता रहे थे। संदेह होने पर कर्मचारियों ने पहचान पत्र मांगा और थानेदार से बात कराने की बात कही। इसी बीच उन्होंने पिस्टल निकालकर ग्राहकों और कर्मचारियों को डराना शुरू कर दिया। एलार्म बजते ही सभी डकैत फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है
बोकारो ; झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित तनिष्क शोरूम में रविवार शाम पुलिस की वर्दी में आए सात डकैतों ने डकैती क्व उद्देश्य से धावा बोला । शोरूम कर्मियों की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई। जैसे ही कर्मचारियों ने एलार्म बजाया, हथियारबंद डकैत घबराकर बिना लूटपाट किए ही भाग निकले । सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शोरूम के मैनेजर अनिल कुमारके अनुसार शाम करीब चार बजे सात युवक शोरूम में दाखिल हुए, जिनमें दो पुलिस की वर्दी में थे। उन्होंने खुद को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का कर्मी बताते हुए कहा कि वे सुरक्षा ऑडिट करने आए हैं। उन्होंने शोरूम में लगे एलार्म सिस्टम, अग्निशमन उपकरण और अन्य सुरक्षा इंतजामों की जांच करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि हाल के दिनों में लूट-डकैती की घटनाएं बढ़ी हैं।
अनिल कुमार के अनुसार, वर्दीधारी युवकों ने कुछ तस्वीरें दिखाईं और सभी कर्मचारियों को एक जगह एकत्र करने को कहा। उनका दावा था कि तस्वीरें पुराने डकैतों की हैं और कर्मचारी पहचान कर बता दें कि वे कभी ग्राहक बनकर आए हैं या नहीं। मैनेजर ने बिना पहचान पत्र के जानकारी देने से इनकार किया और स्थानीय थाना प्रभारी से बात कराने की बात कही।
इसी दौरान गेट पर मास्क लगाए दो अन्य युवक शोरूम में घुसने लगे। वहां तैनात सशस्त्र गार्ड रघु महतो ने उन्हें रोककर मास्क हटाने को कहा, जिस पर कहासुनी हो गई। तभी एक डकैत ने गार्ड को अंदर खींच लिया और गन प्वाइंट पर उसकी बंदूक छीन ली। इसके बाद अंदर मौजूद सभी डकैतों ने पिस्टल निकालकर करीब 30 कर्मचारियों और दो दर्जन ग्राहकों को डराते हुए गहने और नकदी देने को कहा।
इसी बीच एक कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए एलार्म बजा दिया। एलार्म की आवाज सुनते ही सभी डकैत गार्ड की बंदूक लेकर प्रथम तल्ले से नीचे भागे। नीचे खड़ी तीन बाइक पर सवार होकर सातों डकैत फरार हो गए और जाते समय गार्ड की बंदूक नीचे फेंक दी।





