Tankha Raised The Question : नए संसद भवन के उद्घाटन में उपराष्ट्रपति आमंत्रित क्यों नहीं!

तन्खा ने ट्वीट करके कहा कि सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाना गलत!

628
Tankha Raised The Question

Tankha Raised The Question : नए संसद भवन के उद्घाटन में उपराष्ट्रपति आमंत्रित क्यों नहीं!

New Delhi : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और जाने-माने वकील विवेक तन्खा ने नए संसद भवन के उद्घाटन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को आमंत्रित नहीं करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट किया कि अनुच्छेद 79 के तहत संसद में राष्ट्रपति दोनों सदनों में शामिल होते हैं। नया संसद भवन दोनों सदनों के सभापति और सदस्यों का है। 28 मई को दोनों सदनों का उद्घाटन होने जा रहा है। इसमें राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है!

IMG 20230525 WA0040

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने पर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच खींचतान चल रही है। इस बीच कांग्रेस ने निमंत्रण पत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम नहीं होने पर भी सवाल उठाया। राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके कहा कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा का सांसद होने के नाते मुझे निमंत्रण मिला है। लेकिन, मेरा एक सवाल है कि राज्यसभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम निमंत्रण कार्ड पर क्यों नहीं! उन्हें निमंत्रण क्यों नहीं दिया गया है। आखिर हमारे सदन राज्यसभा का भी तो उद्घाटन है। आर्किटल 79 के मुताबिक पहले राष्ट्रपति और फिर उपराष्ट्रपति आते हैं।

Also Read: भूपेंद्र सिंह भोपाल में थे, तो कोर कमेटी की मीटिंग में क्यों नहीं पहुंचे? 

विवेक तन्खा का कहना है कि अनुच्छेद 79 के तहत संसद में राष्ट्रपति और दो सदन में शामिल होते हैं। नया संसद भवन दोनों सदनों के सभापति और सदस्यों का है। 28 मई को दोनों सदनों का उद्घाटन होने जा रहा है। इसमें राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा। निमंत्रण कार्ड पर उनका नाम नहीं होना, गलत बात है। यह एक संवैधानिक आपत्ति है। लोकसभा के अध्यक्ष जैसे ओम बिरला और वैसे ही हमारे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हैं। उप राष्ट्रपति की अपेक्षा करना सही बात नहीं है।

कांग्रेस सांसद का कहना है कि राज्यसभा के सांसदों को लोकसभा सचिवालय निमंत्रण दे रहा है, जैसे हम कोई सामान्य अतिथि हैं। उच्च सदन के सदस्य होने के नाते हम लोगों की अपनी हैसियत है। हमारा भी अलग से सदन है। नियम और संविधान के मुताबिक उप राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री से ऊपर होना चाहिए। वे इसलिए उपराष्ट्रपति को कार्यक्रम में नहीं बुला रहे, क्योंकि प्रोटोकॉल की दृष्टि से प्रधानमंत्री का पद उनसे छोटा है।

Also Read: KP Yadav Attack : सिंधिया का नाम लिए बिना गुना सांसद ने सिंधिया को घेरा! 

सरकार ने एक सदन के प्रमुख का नाम ही नहीं ही लिखा और उन्हें आमंत्रित भी नहीं दिया। स्वाभाविक बात है कि अगर प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि हैं, तो उपराष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया जा सकता। सरकार को इसमें संवैधानिक रास्ता चुनना चाहिए। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का इस अहम मौके पर होना बहुत जरूरी है।

राहुल गांधी ने भी सवाल उठाया
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नए संसद पीएम मोदी के उद्घाटन करने पर सवाल उठा दिए थे। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। इसके बाद से समारोह के खिलाफ सियासी दल बयानबाजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इसे राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान बताया। बुधवार को 19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया। सभी दलों ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि जब संसद से लोकतंत्र की आत्मा को ही छीन लिया गया, तो हमें एक नई इमारत की कोई कीमत नजर नहीं आती।

विपक्ष का समारोह से बहिष्कार
विपक्ष ने साझा बयान में कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन एक यादगार अवसर है। हमारे इस भरोसे के बावजूद कि यह सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा है और जिस निरंकुश तरीके से नई संसद का निर्माण किया गया था, उसके प्रति हमारी अस्वीकृति के बावजूद हम मतभेदों को दूर करने के लिए इस अवसर पर शामिल होने के लिए खुले थे। लेकिन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन खुद ही करने का प्रधानमंत्री मोदी का फैसला न केवल उनका अपमान है, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है।