तांत्रिक ढोंगी बाबा गिरफ्तार, तंत्र मंत्र के नाम पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास,मोबाइल में कई महिला की फोटो जप्त

पति को नशे की लत छुड़ाने के लिए सुनसान खेत में बुलाया था

1819

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन- खरगोन जिले की सनावद पुलिस ने एक तांत्रिक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। ढोंगी बाबा तंत्र मंत्र के नाम पर महिला से छेड़खानी और शोषण करता था। सनावद थाने के रुपखेडा गांव की राफिया बेडी निवासी 21वर्षीय पीडिता महिला की शिकायत पर बाबा को पुलिस ने सलाखो के पिछे पहुंचा दिया है। 67 वर्षीय आरोपी विक्रम बाबा ने महिला को झांसा देकर पति को नशे की लत छुड़ाने के लिए सुनसान खेत में बुलाया था। महिला ढोंगी बाबा के इरादे भाप गई थी। जैसे ही सुनसान जगह में महिला के सामने निर्वस्त्र हुआ और महिला के साथ छेडखानी करने लगा। इस दौरान ढोंगी बाबा ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। महिला के शौर करने पर छुपे परिजनो ने बाबा को धरदबौचा। परिजनों ने आरोपी ढोंगी बाबा को पुलिस के हवाले कर दिया।

तांत्रिक विक्रम बाबा के पास पर बडी मात्रा में पुलिस ने महिलाओ की फोटो सहित अश्लील सामग्री जप्त की है। खंडवा जिले के चिचली गांव के रहने वाले विक्रम उर्फ ढोगी बाबा के मोबाइल में कई महिला की फोटो और नम्बर भी पुलिस ने जप्त किये है। अब सनावद पुलिस ढोंगी बाबा से कडी पूछताछ कर रही है। तंत्र मंत्र के नाम पर ढोंगी सीधी साधी भोली महिलाओ का शोषण करता था। पुलिस पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।

तंत्र मंत्र के नाम पर ऊपरी बाधाओं के साथ समस्याओं का छुटकारा दिलाने के नाम पर ढोंगी बाबा अस्मत लूटने का काम करता था। लेकिन पीडिता महिला के जज्बे और सजगता की वजह से आरोपी बाबा अपने इरादे में कम्याब नही हो पाया। ढोंगी बाबा के कारनामो का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से बाबा को हिरासत में लिया। ढोंगी बाबा तंत्र मंत्र के बहाने पारिवारिक परेशानी से परेशान महिला को निशाना बनाता था। पीडिता की सुझबुझ से अब आरोपी सलाखो के पिछे है। पीडिता खाना बनाने का काम करती थी। पीडिता एक बार जब बलवाडा से खाना बनाकर लौट रही थी ढोंगी बाबा विक्रम बाबा रस्ते में मिल गया।

https://youtu.be/NKTvn1vKs6Y

सनावद जाने की बात कर पीडिता के साथ उसके वाहन मे बैठा गया। और बातो बातो में महिला को तंत्र मंत्र से लोगो की परेशानी दूर करने के नाम प्रभावित करने लागा। इस दौरान ढोंगी बाबा ने महिला को उसके पति की शराब की लत तंत्रमंत्र के नाम छुडाने का वादा किया। फिर मोबाइल नंबर लेकर महिला से बात करने लगा। जब मोबाइल पर गलत बात करने और अकेले में सुनसान जगह पर तंत्र मंत्र करने के लिये जब बाबा दबाब बनाने लगा तो महिला को शंका हुई पीडिता ने सब बात अपने भाई और मामा को बताई।

ऐसे ढोंगी बाबा का पर्दाफाश हो गया। पीडिता ने बताया की आरोपी ढोंगी बाबा ने तंत्र मंत्र से पति की शराब छुडाने की बात की थी लेकिन मोबाइल पर जब बाबा गलत बात करने लगा तो शंका हुई। मैने अपने खेत पर सुनसान जंगल में बुलाया। बाबा पूजा पाठ की नौटंकी करने लगा और मेरी आँख बंद करा दी। इस दौरान निर्वस्त्र हो गया। मेरा हाथ पकडकर हरकत करने लगा मैने शौर मचाया तो भाईया और मामा जी आ गये।

पुलिस को बुलाकर ढोगी बाबा को हवाले किया। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की सनावद पुलिस ने ढोंगी बाबा को हिरासत में लिया है जो महिलाओ को बहला फुसलाकर शोषण करता था। पीडिता की शिकायत पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया है। आरोपी बाबा ने पीडित महिला को पति की शराब छुडाने के नाम पर सुनसान इलाके में बुलाया और निर्वस्त्र हो गया था। और महिला से छेडखानी कर रहा था। शौर मचाने पर परिजन पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। बाबा के पास से महिलाओ के फोटो जप्त हुए है। मोबाइल में भी फोटो मिले है। पांखडी बाबा महिलाओ के साथ तंत्र मंत्र के नाम पर शोषण करता था।