Tap Water in Every House : जून तक इंदौर जिले के हर घर में पहुंचेगा नल से जल! 

ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से कामकाज जारी 

413

Tap Water in Every House : जून तक इंदौर जिले के हर घर में पहुंचेगा नल से जल! 

Indore : जिला अगले जून माह में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बन जाएगा। जिले में इस मिशन के अंतर्गत तेजी से कार्य जारी है। यह जानकारी जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ‘जल जीवन मिशन’ की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गई।

बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिता सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत पूर्ण गुणवत्ता के साथ अति शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिए जाए। यह ध्यान रखा जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म काल में किसी भी ग्रामीण को पेयजल संबंधी समस्या नहीं आए। जलापूर्ति सतत रूप से बनाई रखी जाए। मंत्री ने यहां रेसीडेंसी में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के तहत इंदौर जिले में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 569 गांवों में से 416 गांवों में हर घर में नल से जल प्रदाय प्रारंभ हो गया है। शेष गांवों में 30 जून तक जल प्रदाय प्रारंभ हो जाएगा। कार्य तेजी से प्रगति पर है। बैठक में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बताया  कि जिले में 217 गांवों की जल प्रदाय योजना संबंधित पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई है। शेष जल प्रदाय योजना हस्तांतरित करने की कार्रवाई जारी है।

बैठक में  मंत्री डॉ. मिश्रा को इंदौर में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे नवाचार की जानकारी दी गई।  बताया गया कि जिले में जल प्रदाय योजनाओं की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए एक ऑटोमेशन ऐप बनाया गया है। यह एप प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए कारगर साबित हो रहा है। इससे प्रतिदिन टंकी भरने तथा जल प्रदाय की स्थिति की समीक्षा हो रही है।

बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले में जल जीवन मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रति माह समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा हो रही है। कार्य तेजी से चल रहे है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री अजय श्रीवास्तव और कार्यपालन यंत्री सुनील उदिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।