
20 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम, हिरासत में एक आरोपी
स्टेट जीएसटी (State GST Raid) की बड़ी कार्रवाई में नया खुलासा हुआ है। पहले खबर थी कि टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केवल अंकित सिंह को ही हिरासत में लिया गया है। वह फिलहाल पूछताछ का सामना कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित सिंह तीन कंपनियों (महावीर मोल्ड, पशुपति लोहा और जय बजरंग) (Fake GST Billing Companies) में डायरेक्टर है। प्रारंभिक जांच में अब तक 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी (Tax Evasion) सामने आई है।
टीम (CG State GST Action Update) ने पिछले डेढ़ साल के दस्तावेज खंगाले हैं, जिनसे टैक्स चोरी उजागर हुई है। अधिकारियों का मानना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कर चोरी की राशि 50 करोड़+ तक जा सकता है। यानी आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
जानकारी मिली है कि अंकित सिंह मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी रह चुका है। इस वजह से उसका नेटवर्क बड़ा माना जा रहा है। जांच टीम अब इस बात की भी छानबीन कर रही है कि परिवार के अन्य सदस्य भी कहीं डायरेक्टर बनकर ऐसे ही जीएसटी घोटाले में शामिल तो नहीं रहे।
GST विभाग की टीम लगातार दस्तावेजों और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़ी और फर्जी जीएसटी फर्म और आरोपी सामने आ सकते हैं





