Tax Free, But no Income : विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 4 राज्यों में टैक्स फ्री, पर कमाई में फिसड्डी!
Mumbai : चर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 नवंबर को दस्तक दी। मूवी में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की न सिर्फ दर्शक बल्कि क्रिटिक्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं।
फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब मूवी के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। जानते हैं कि फ़िल्म ने अब तक कितनी कमाई की है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी की बात करें तो ये बेहद ही दमदार है। अक्सर देखा जाता है कि रियल लाईफ घटना पर आधारित फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। लेकिन, व्रिकांत मैसी की फिल्म की कहानी का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर नहीं आ रहा।
Also Read: Additional Charge to IAS Officers: MP में दो IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
हाल ही में फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी विक्रांत मैसी की इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म की रेटिंग को लेकर बात की जाए तो इसे IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है। गूगल पर इसे 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली हुई है।
मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब गुरुवार के आंकड़े भी सामने आ चुके। रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी की फिल्म ने 7वें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 11.45 करोड़ रुपए हो गया है।