
Teacher Harassed Student : छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले टीचर की पुलिस को शिकायत!
अकेले खजुराहो चलने को भी कहा, विरोध किया तो छात्रा को धमकाया!
Gwalior : माधव महाविद्यालय में छात्राओं से अनैतिक मंसूबे पूरे करने के लिए उन्हें प्रलोभन देने वाले अश्लील शिक्षक की करतूत सामने आई। छात्रा का आरोप है कि टीचर छात्राओं को अकेले में बुलाकर कभी गुलाब देता है, तो कभी बैड टच कर अकेले घूमने चलने की फरमाइश रखता है। छात्रा ने टीचर को सबक सिखाने के लिए एक अन्य छात्रा के साथ थाने जाकर शिकायत की है। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित माधव महाविद्यालय के बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने थाना आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह कॉलेज में एनसीसी की कैडेट है। एनसीसी में ही शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह पदस्थ है। वह उसे पिछले 6 महीने से काफी परेशान कर रहे हैं। आरोपी टीचर छात्रा के साथ अभद्रता एवं उसे अनावश्यक रूप से स्पर्श करता है। वह अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देकर अश्लील इशारे करता है। पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी टीचर ने उसे धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो तुझे एनसीसी निकाल देगा।
खजुराहो ले जाने की फरमाइश
छात्रा ने बताया कि आरोपी ने अकेले उस पर ही बुरी नजर नहीं डाली, बल्कि उसकी साथी और एक अन्य छात्रा के साथ भी वह गंदी हरकत कर चुका है। हद तो तब हुई जब आरोपी टीचर ने छात्रा को बैड टच करते हुए उसे अकेले खजुराहो ले जाने की फरमाइश रखी। इससे परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को भी बताई।
जब पीड़िता टीचर की हरकतों से परेशान हो गई तो उसने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की है। जिसको देखते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा आरोपी टीचर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही पुलिस का कहना है की छात्रा ने लिखित में शिकायत की है उसकी शिकायत पर कॉलेज में जांच कमेटी बनाई गई हैं। वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।





