चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर शिक्षक निलंबित

399
DM in Action

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर शिक्षक निलंबित

 

छतरपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने पर एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षक विशाल अस्थाना शा.मा. शाला कुपिया, संकुल शा.उ.मा.वि. सटई की पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई थी। अस्थाना पीठासीन अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे थे।

विशाल अस्थाना का उक्त कृत्य आदर्श आचरण संहिता में उल्लेखित निर्वाचन विधि (लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129) के अंतर्गत दण्डनीय है। निलंबन काल में अस्थाना का मुख्यालय विकासखण्ड स्त्रोत समन्वय जनपद शिक्षा केन्द्र राजनगर रहेगा। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।