नई पीढ़ी का भविष्य शिक्षक ही बनाते हैं: अनूठे चाणक्य पूर्व शिक्षक सम्मान समारोह में बोले अभिलाष मिश्रा

2196

नई पीढ़ी का भविष्य शिक्षक ही बनाते हैं: अनूठे चाणक्य पूर्व शिक्षक सम्मान समारोह में बोले अभिलाष मिश्रा

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज एवं आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा 7 वें साल में 30 पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रविवार शाम कविवर भवानी प्रसाद मिश्र स्मृति आडिटोरियम में आयोजित समारोह में 30 ऐसे पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। शिक्षकों को चलित ट्राफी, स्थाई ट्राफी के साथ सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल भेंट किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि इलेक्ट्रानिक मीडिया न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के संपादक दिल्ली के युवा पत्रकार अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व नपाध्यक्ष रवि जायसवाल, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, डा. ताबिश अरोरा मौजूद रहे। समिति पिछले 6 सालों से लगातार यह आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं नर्मदांचल के निवासी हैं। ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना गौरव की बात है। श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के हाथों में ही राष्ट्र की बागडोर है, ये ऐसे कलाकार हैं, जो कच्ची मिट्टी रूपी बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार देकर एक अच्छा नागरिक बनाते हैं, अतः इनका सम्मान करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है। चाणक्य सर्वधर्म सदभाव समिति द्वारा चाणक्य शिक्षक सम्मान समारोह 12 फरवरी रविवार को स्थानीय पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम, इटारसी में आयोजित किया गया।समाज को उचित दिशा प्रदान कर शिक्षित करने वाले 30 रिटायर्ड गुरुजनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों के जीवनकाल की उपलब्धियों को बताते हुए नगर के गणमान्य लोगों से सम्मानित कराया गया।सम्मानित 30 गुरुजनों में महिला आचार्य भी शामिल रहीं। ज्ञात रहे कि शहर के विभिन्न धर्मों के 30 परिवार अपने पूर्वजों की स्मृति में स्वयं परिजनों के साथ उपस्थित रहकर इनका सम्मान करते हैं। मंचासीन अतिथियों द्वारा आचार्य चाणक्य एवं भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जितेंद्र ओझा के पुत्र आस्तिक ओझा ने देशभक्ति गीत गाकर सभी उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सर्वधर्म सदभाव समिति के संरक्षक एवं ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि शहर में आपसी सहयोग भाईचारे की भावना सदैव बनी रहे इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

WhatsApp Image 2023 02 13 at 10.24.50 PM

लोग स्वप्रेरणा से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं, हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि देश में चाहे जो माहौल हो पर इटारसी में एकता की सुंगध फैलना चाहिए। जीनियस स्कूल के संरक्षक मोहम्मद युनिस सिद्दीकी संचालकद्वय मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी द्वारा स्थापित सम्मान,श्रीमती सरबरी बेगम को,स्व. श्री राममोहन सिंह राजपूत की पुण्य स्मृति में जयसिंह जित्तू राजपूत परिवार द्वारा स्थापित लखन बैस द्वारा प्रदत्त सम्मान श्री प्रताप सिंह तोमर को,स्व. पं. हरिशचंद्र शुक्ला की पुण्य स्मृति में पं. पवन शुक्ला एवं पं. नीरज शुक्ला परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्री ब्रजभूषण त्रिवेदी को,स्व. श्रीमती सरला मिश्रा जी की पुण्य स्मृति मे पं. आई बी मिश्रा , पं. रजत मिश्रा , श्रीमती प्रीति रजत मिश्रा परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती उर्मिला पाठक को, स्व. पं. महादेव पगारे एवं स्व. श्रीमती शांतिदेवी पगारे की पुण्य स्मृति में पं. प्रमोद पगारे (पत्रकार) द्वारा स्थापित सम्मान शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व प्राचार्य श्री रमेश चंद्र जैन को, स्व. श्रीमती इडित अल्फ्रेड की पुण्य स्मृति गिडियन ग्लेडविन परिवार द्वारा स्थापित भानू मास्साब परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती नोमी विल्सन को, ज्ञानेंद्र पांडे , पं. मानवेंद्र पांडे परिवार द्वारा स्व. श्री छैल बिहारी पांडे की पुण्य स्मृति में स्थापित सम्मान श्री राजेंद्र कुमार दीवान को,स्व. श्रीमती पार्वती किशोरी डोंगरे की स्मृति पं. कैलाश डोंगरे परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती सविता सोनी को,स्व. पं. श्री सुरेश चन्द जी शास्त्री पांडे की पुण्य स्मृति में पं. राजेन्द्र पांडे, पं. गुड्डन पांडे परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्री रामेश्वर पटेल को, स्व. श्रीमती पटोल देवी सिंगवानी जी की पुण्य स्मृति में चन्द्रभान सिंगवानी ( पटोला इन्डस्ट्रीज) परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती निर्मला चौरे को, स्व. श्रीमती शीला शर्मा जी, स्व. श्रीमती राजकुमारी पाठक की पुण्य स्मृति में पं. संतोष शर्मा एवं पं. मनोज शर्मा परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती ऊषा कश्यप को,स्व. भैयालाल रणसूरमा एवं स्व. श्रीमती कलीबाई स्मृति में धर्मेन्द्र रणसूरमा (महर्षि महेश योगी कालेज) परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्री बी. एल. खोटे को,स्व. श्री नारायण प्रसाद वाजपेयी एवं स्व. श्रीमती शांतिदेवी की वाजपेयी जी की पुण्य स्मृति में पं. अनिल वाजपेयी, पं. सुनील वाजपेयी परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्री आर एन किरार को, स्व. श्री पुरूषोत्तम लाल दुबे की पुण्य स्मृति में हेमंत दुबे (जमानी) परिवार द्वारा स्थापित सम्मान डा विनोद सीरिया को,स्वर्गीय दीपक ओझा की पुण्य स्मृति में श्रीमती वंदना दीपक ओझा एवं पं. अभिषेक ओझा परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती सरला कापरे को,स्व. पं. रामसेवक शर्मा श्रीमती लीला बाई शर्मा की पुण्य स्मृति में पं. जुगलकिशोर शर्मा परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्री सुरेशचंद्र वर्मा को, स्व. पं. द्वारका प्रसाद जी शर्मा की पुण्य स्मृति में. पं. महेन्द्र शर्मा एवं पंडित संजय शर्मा परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती सिंधु पाठक को,स्व. पं. श्री केसरी चंद शर्मा की पुण्य स्मृति में पं. कैलाश शर्मा, बेनी शंकर शर्मा परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती किरण शर्मा को,स्व. श्री शिवलाल उइके एवं स्व. श्रीमती भगवती उइके की पुण्य स्मृति में श्रीमती सावित्री उइके परिवार द्वारा स्थापित सम्मान डी सी तेकाम को,स्व. उमाशंकर परसाई जी की पुण्य स्मृति में बाबू चौधरी व ग्राम जुझारपुर, देहरी और तरोंदा ग्राम के समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्थापित सम्मान श्री नारायण पांडे को, स्व. गुलाबचंद कामले एवं स्व. श्रीमती लीला कामले की पुण्य स्मृति में सुभाष कामले, श्रीमती डॉ. सुनीता कामले परिवार केसला द्वारा स्थापित सम्मान हरीश मालवीय को, स्व. पं. श्री रामेश्वर प्रसाद दुबे की पुण्य स्मृति में श्रीमती अनिता दुबे परिवार द्वारा स्थापित सम्मान रामचंद्र श्रीवास को, स्व. श्री कैलाशचंद्र चौबे की पुण्य स्मृति में श्रीमती  सुषमा चौबे, पं. अंकित चौबे, पं. अंकुर चौबे द्वारा स्थापित सम्मान रामवल्लभ गुप्ता को स्व. श्री हरिशंकर जी कटारे की पुण्य स्मृति में पं. अशोक कटारे एवं श्रीमती शारदा कटारे परिवार द्वारा स्थापित सम्मान एन के चौधरी को, स्व. श्री आई.बी. दुबे की पुण्य स्मृति में आशा दुबे परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती नंदनी दीक्षित को, स्व. पं. डा. एच. एन. सिलाकारी की पुण्य स्मृति में पं. सौरभ सिलाकारी परिवार द्वारा स्थापित सम्मान सदन मालवीय को, स्व. पं. माखनलाल भारद्वाज एवं श्रीमती सुशीला देवी भारद्वाज की पुण्य स्मृति में स्थापित सम्मान श्रीमती किरण शर्मा को, पं. संतोष भारद्वाज (शिक्षक) परिवार द्वारा स्थापित स्व. पं. श्री लक्ष्मीकांत शुक्ल जी एवं स्व. पं. दिनांश तिवारी जी की पुण्य स्मृति में पं. हर्षित तिवारी जी एवं प. सौरभ शुक्ल परिवार द्वारा स्थापित सम्मान श्रीमती लक्ष्मी पांडे को, स्व. श्रीमती कमला महेश प्रसाद तिवारी की पुण्य स्मृति में पं. सत्येन्द्र तिवारी परिवार द्वारा स्थापित सम्मान विमल लवानिया को, स्व. श्री अरुण तिवारी की पुण्य स्मृति में श्रीमती किरण तिवारी , पं. आशीष तिवारी, पं. अतुल तिवारी, पं. अक्षय तिवारी परिवार द्वारा स्थापित सम्मान ब्रजमोहन पांडे को प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2023 02 13 at 10.24.49 PM

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अशोक शर्मा और संतोष भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश डोंगरे,चंद्रकांत अग्रवाल,बेनीशंकर शर्मा,अनिल राठी,अनिल मिहानी,संजय शिल्पी,हरीश अग्रवाल,गुलाबचंद अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,बाबू चौधरी आदि शहर के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। सत्येंद्र तिवारी, सौरभ शुक्ला, घनश्याम शर्मा, रजत मिश्रा, संजय बाजपेयी, शरद दीक्षित ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दुबे,पार्षद श्रीमती वंदना ओझा,श्रीमती हेमा पुरोहित,भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंग,कॉंग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर सहित शहर के सभी सम्मानित शिक्षकों के परिजन,ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इनका हुआ विशेष सम्मान: आयोजन समिति ने इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने पर श्रीमती सरबरी बेगम, प्रताप सिंह तोमर, बृजभूषण त्रिवेदी, उर्मिला पाठक, रमेशचंद्र जैन, नोमी विल्सन, राजेन्द्र कुमार दीवान, सविता सोनी, रामेश्वर पटेल, निर्मला चौरे, उषा कश्यप, बीएल खोटे, आरएन किरार, विनोद सीरिया, श्रीमती सरला कापरे, सुरेशचंद्र वर्मा, सिंधु पाठक, किरण शर्मा, डीसी तेकाम, नारायण पांडेय, हरीश मालवीय, रमाचंद्र श्रीवास, राधावल्लभ गुप्ता, एनके चौधरी, नंदिनी दीक्षित, सदन मालवीय, किरण शर्मा, लक्ष्मी पांडेय, विमल लवानिया, पं. बृजमोहन पांडेय को सम्मानित किया। सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, आचार्य चाणक्य समिति अध्यक्ष सुनील पाठक समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी मौजूद रहे।