T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, हर्षल पटेल और बुमराह की हुई वापसी 

1722

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, हर्षल पटेल और बुमराह की हुई वापसी 

आगामी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान किया गया। बीसीसीआई ने आज टीम इंडिया का की घोषणा करते हुए रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान और केएल राहुल को उप कप्तान बनाया है।

टीम में चोट के कारण बाहर चल रहे हर्षल पटेल और जसमीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।

t20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है

*वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया* 

रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल उपकप्तान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत विकेटकीपर, दिनेश कार्तिक विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

इस टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है जिनके बारे में माना जा रहा था कि शायद उन्हें एशिया कप में हुए खराब फार्म के चलते हुए टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

17 47 30 FcdB1q5aMAEOYO

t20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के रूप में रखा गया है।

रविंद्र जडेजा के बाहर रहने से अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई है और वह एशिया कप में चोटिल हो गए थे।