सेमीफाइनल में टीम इंडिया को खतरा! इंग्लैंड के हाथ लगा धोनी का ‘जीत का मंत्र’

821
इंग्लैंड के हाथ लगा धोनी का 'जीत का मंत्र'

सेमीफाइनल में टीम इंडिया को खतरा! इंग्लैंड के हाथ लगा धोनी का ‘जीत का मंत्र’

एडिलेड: भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी तब उसके एक खिलाड़ी के पास सबसे महान कप्तान का दिया एक गुरुमंत्र होगा। खास बात ये कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को ये महामंत्र एक पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया है, जिसका प्रयोग वह मौजूदा भारतीय टीम के खिलाफ करेंगे। इसे विडंबना ही समझिए पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल मैदान पर जीत के खास मंत्र के साथ उतरने वाले इस खिलाड़ी से बेहद सावधान रहना होगा।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से गहरा नाता रहा है। धोनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और मोईन कई सीजन से उनकी कप्तानी में टीम के लिए जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि अली ने टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच से पहले भारतीय टीम को उसी के अस्त्र के दम पर चेतावनी दी है। मोईन का कहना है कि उन्होंने कई सालों तक धोनी को करीब से देखा है और सीखा है कि कैसे बड़े मौके पर, नॉकआउट मैच में जीत दर्ज की जाती है।

मोईन अली ने सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में प्रेस से बात करते हुए कहा, “सीएसके में मैंने एमएसधोनी और ड्वेन ब्रावो से बहुत कुछ सीखा है। मैंने सीखा है कि टीम में कैसे सीनियर खिलाड़ी युवाओं से बड़ा काम करवाते हैं। बड़े मुकाबलों में इससे कमाल के नतीजे निकलते हैं। सीनियर खिलाड़ी शांत बने रहते हैं और युवा खुलकर विस्फोट करते हैं।”


हाथ की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट,रोहित शर्मा का सेमीफाइनल खेलना तय


इंग्लैंड ने विराट के लिए बनाया खास प्लान
मोईन अली ने बताया कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में विराट कोहली के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए खास योजना के साथ मैदान में उतरेगा। उनकी योजना सीधी है, आसानी से रन मत दो, दबाव बनाओ और विकेट चटकाओ। मोईन तीन सीजन तक कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। वह टेस्ट में कोहली का विकेट चटकाने के अलावा आईपीएल में भी उन्हें आउट कर चुके हैं।