टीम इंडिया तीन देशों का करेगी सामना

श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल घोषित इंडिया – न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीसरा एक दिवसीय मैच 24 जनवरी २०२३ को इंदौर में

451

टीम इंडिया तीन देशों का करेगी सामना

भारत : भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 के शुरुआती तीन महीनों में तीन बड़ी घरेलू सीरीज खेलेगी। इन तीन महीनों में टीम इंडिया तीन बड़ी टीमों का सामना करेगी। सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टीम को तीन-तीन वनडे व टी20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर ही तीन-तीन वनडे व टी20 की सीरीज खेलेगी। फिर शुरुआत होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जो इस बार भारतीय सरजमीं पर ही खेली जाएगी। बोर्ड ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इन तीनों सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।

टीम इंडिया 3 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज खेलेगी। फिर कीवी टीम के खिलाफ 18 जनवरी से 1 फरवरी तक भी भारतीय क्रिकेट टीम को व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इसमें पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से 13 मार्च तक होगी। इसके बाद 17 से 22 मार्च तक तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

 

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 3 जनवरी, मुंबई

दूसरा टी20- 5 जनवरी, पुणे

तीसरा टी20- 7 जनवरी, राजकोट

पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटी

दूसरा वनडे- 12 जनवरी, कोलकाता

तीसरा वनडे- 15 जनवरी, त्रिवेंद्रम

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर

तीसरा वनडे- 24 जनवरी, इंदोर

पहला टी20- 27 जनवरी, रांची

दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ

तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई

दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम

तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई