टीम इंडिया करेगी पाकिस्तान का दौरा!,8 साल बाद फिर से होगा यह बड़ा टूर्नामेंट

भारत में 2023 में होगा वर्ल्ड कप का आयोजन पाकिस्तान करेगा 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी आठ साल बाद होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

478

दुबई: आईसीसी की तरफ से अगले चरण का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 2023-2027 तक की एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) साइकिल में दुनिया की टॉप 12 टीमों के बीच कुल 777 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि इस दौरान आईसीसी के कुल पांच बड़े टूर्नामेंटों का भी आयोजन होगा। आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप से होगी। इस चार साल के दौरान कुल दो बार वनडे वर्ल्ड कप, दो बार टी20 वर्ल्ड कप और और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा।

पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
आईसीसी की तरफ से आज यानी बुधवार को जारी किए गए एफटीपी के अनुसार आठ साल बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, जो 2025 में आयोजित होगी। इसका मतलब यह है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी सालों से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। यही नहीं दोनों टीमें एक-दूसरे का दौरा भी नहीं करती हैं। आमतौर पर आईसीसी के टूर्नामेंट्स में ही दोनों देश एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आते हैं। लेकिन अब यह देखना होगा कि आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट के लिए दोनों देश एक-दूसरे का दौरा करते हैं या नहीं।

भारत आएगी पाकिस्तान की टीम
गौरतलब है कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, ऐसे में पाकिस्तान को यहां का दौरा करना होगा। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने वीजा को लेकर आईसीसी से चर्चा की है।

आईसीसी के पांच टूर्नामेंट (2023-2027):
2023: वनडे वर्ल्ड कप, (भारत)
2024: टी20 वर्ल्ड कप, (वेस्टइंडीज और अमेरिका)
2025: चैंपियंस ट्रॉफी, (पाकिस्तान)
2026: टी20 वर्ल्ड कप (भारत और श्रीलंका)
2027: वनडे वर्ल्ड कप (जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया)