टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, कैश-फॉर-क्वेरी मामले में केस दर्ज

436

टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, कैश-फॉर-क्वेरी मामले में केस दर्ज !

टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश- फार-क्वैरी मामले में बड़ा एक्शन लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने गुरुवार मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

महुआ मोइत्रा में सीबाआई कैश-फॉर-क्वेरी मामले में मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है। ये एक्शन केंद्रीय एजेंसी ने लोकपाल के निर्देश लिया। बता दें कि लोकपाल ने मोइत्रा के खिलाफ भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाए थे।

download 3 2

मामले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच के बाद लोकपाल ने एजेंसी को निर्देश जारी किए। जिसके तहत मोइत्रा के खिलाफ शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद छह महीने में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

टीएमसी की पूर्व सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे पहले मानहानि के मामलें में दिल्ली हाईकोर्ट ने समन जारी कर दिया है। अदालत ने मोइत्रा को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट ने इस मामले में कई मीडिया के संस्थानों को भी समन जारी किया है।

दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य पर हमला करने और इस संबंध में लोकसभा में सवाल पूछने के लिए दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लेने का आरोप लगाया था। हालांकि मोइत्रा ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया।

मामले में पिछले साल यानी दिसंबर, 2023 में महुआ मोइत्रा के खिलाफ स्पीकर ने अनैतिक आचरण के लिए कार्रवाई की थी। सदन ने उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। वहीं टीएमसी ने मोइत्रा को लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी उम्मीदवार बनाया है।