Teekamgarh Loksabha Constituency: कांग्रेस को पहली जीत का इंतजार,भाजपा लगातार चौथी जीत की कर रही तैयारी

402

Teekamgarh Loksabha Constituency:कांग्रेस को पहली जीत का इंतजार,भाजपा लगातार चौथी जीत की कर रही तैयारी

भोपाल:टीकमगढ़ लोकसभा सीट का गठन जबसे हुआ है तब से कांग्रेस को जीत का इंतजार है। कांग्रेस को पहली जीत का जहां इंतजार है, वहीं भाजपा के सात चुनाव से अजय रहे सांसद वीरेंद्र कुमार अपनी आठवीं जीत को लेकर प्रयासरत हैं। जबसे इस सीट का गठन हुआ तक से कांग्रेस ने इस सीट पर हर बार उम्मीदवार नया ही उतारा है। इस बार भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया है।

टीकमगढ़ सीट का गठन वर्ष 2009 में हुआ, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर भाजपा की ओर से पहला चुनाव वीरेंद्र कुमार को लड़वाया। इससे पहले वीरेंद्र कुमार सागर से सांसद थे। उन्होंने सागर से पहला चुनाव 1996 में भाजपा के टिकट पर लड़ा था। इसके बाद से वे यहां पर 2004 तक के चार चुनावों में लगातर जीतते रहे। तब सागर सीट आरक्षित हुआ करती थी। बाद में सागर अनारक्षित सीट हुई और टीकमगढ़ आरक्षित हो गई, तब पार्टी ने वीरेंद्र कुमार को यहां से चुनाव मैदान में उतारा।

वीरेंद्र कुमार ने हर चुनाव कांग्रेस के नए चेहरे के सामने लड़ा। सागर में पहला चुनाव उन्होंने आनंद अहिरवार दूसरा चुनाव नंदलाल चौधरी, तीसरा चुनाव माधवी चौधरी और चौथा चुनाव उत्तम खटीक से लड़ा। इसी तरह टीकमगढ़ में पहला चुनाव वृंदावन अहिरवार, दूसरा चुनाव कमलेश वर्मा और तीसरा चुनाव किरण अहिरवार के खिलाफ लड़ा। अब वे यहां से चौथा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबाल अब भी नए चेहरे से हैं। कांग्रेस के पंकज अहिरवार से उनका मुकाबला है। पंकज अहिरवार युवा है उनका यह पहला चुनाव है। इससे पहले तक वे संगठन में सक्रिय थे। कांग्रेस के लिए मुश्किल सीटों में शुमार टीकमगढ़ में पंकज अहिरवार को खासी मेहनत करना होगी। वे यहां पर अब तक कोई बड़ा मुद्दा उठाने में कामयाब नहीं हो सके हैं, लेकिन फिर भी कांग्रेस को आस है कि पंकज अहिरवार पूर्व के उम्मीदवारों से बेहतर साबित होंगे।

कांग्रेस के तीन विधायक, भाजपा के पांच विधायक

टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिसमें से तीन पर कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि पांच सीट पर भाजपा के विधायक हैं। इस क्षेत्र में टीकमगढ़, जतारा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, खरगापुर, महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यह सीट तीन जिलों में आती है। टीकमगढ़, निवाडी और छतरपुर जिले इस क्षेत्र में आ

ते हैं।