Teerth Darshan Yojna: अब बुजुर्गो को मथुरा- वृंदावन और प्रयागराज के भी तीर्थ दर्शन कराएगी मध्यप्रदेश सरकार

494

Teerth Darshan Yojna: अब बुजुर्गो को मथुरा- वृंदावन और प्रयागराज के भी तीर्थ दर्शन कराएगी मध्यप्रदेश सरकार

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार अब साठ साल से अधिक के गैर आयकरदाता बुजुर्ग दंपत्तियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मथुरा-वृंदावन और प्रयागराज की भी मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी।

धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने इसके लिए नियमों में संशोधन कर दिया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उत्तरप्रदेश के प्रयागराज को एकल तीर्थ स्थल के लिए चिन्हित तीर्थ स्थानों में शामिल किया गया है। वहीं युग्म तीर्थ स्थानों की सूची में उत्तरप्रदेश के मथुरा वृंदावन को शामिल किया गया है। याने मथुरा वृंदावन के साथ कुछ और तीर्थ स्थलों पर साथ में मुफ्त में तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलबध होगी।

इन तीर्थ स्थलों पर यात्रा की सुविधा-
बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी,द्वारकाधीश,हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी,कांशी, तिरुपति, रामेश्वरम, शिरडी, गया, अजमेर शरीफ, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, श्रवणबेलगोला, सम्मेद शिखर, वेलांगणी चर्च नागपाटन।

ये होते है पात्र-जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो। आयकरदाता नहीं हो और साठ वर्ष से अधिक आयु के स्त्री-पुरुष इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। 65 वर्ष से अधिक आयु के जो आवेदक यात्रा पर जाना चाहते है वे अपने साथ तीन से पांच यात्रियों के बीच एक सहायक को ले जा सकते है। अधिकतम 25 व्यक्ति समूह में यात्रा करने के लिए आवेदन कर सकते है।