
Tehsildars Promoted: राज्य शासन ने 5 तहसीलदारों को बनाया डिप्टी कलेक्टर
भोपाल: राज्य शासन में एक आदेश जारी कर प्रदेश के पांच तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर का प्रभार सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अलका एक्का तहसीलदार बैतूल को डिप्टी कलेक्टर पांढुर्णा, आलोक वर्मा तहसीलदार आगर मालवा को डिप्टी कलेक्टर शाजापुर, अनिल कुमार तलैया तहसीलदार छतरपुर को डिप्टी कलेक्टर पन्ना,बालकृष्ण मिश्रा तहसीलदार कटनी को डिप्टी कलेक्टर सतना और अनिल राघव तहसीलदार ग्वालियर को डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर बनाया गया है।

इन सभी तहसीलदारों को फिलहाल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।





