‘Tejas’ Also Flopped : कंगना की ‘तेजस’ भी फ्लॉप, 8 साल में कोई फिल्म नहीं चली!
Mumbai : फिल्म इंडस्ट्री के लिए कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का फ्लॉप होना बड़ा झटका है। फिल्म ‘तेजस’ का ओपनिंग डे पर ही बंटाधार हो गया। प्रमोशन के बावजूद सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पहले दिन ही खाली थियेटर का शिकार हो गई। यह फिल्म 2014 में आई कंगना की फ्लॉप फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ (1.30 करोड़) से भी पीछे रही। इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा था।
पिछले 8 साल (2015 से तक) उनकी 8 फिल्में लगातार पिटी है। उम्मीद की जा रही थी, कि वायुसेना फाइटर जेट पायल तेजस गिल की कहानी दर्शकों को पसंद आएगी। लेकिन, ये अनुमान गलत निकला। लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने से यह भी समझा जा रहा है कि दर्शक कंगना से चिढ़ने से लगे हैं। इसका कारण उनकी अनावश्यक बयानबाजी और राजनीतिक प्रतिबद्धता भी मानी जा रही है।
करीब 45 करोड़ के बजट में बनी ‘तेजस’ ने पहले दिन सवा करोड़ का कलेक्शन किया। देशभर में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में बताया गया कि सिनेमाघरों में 94% सीटें खाली रही। रात के शो में ये बढ़कर 10% तक पहुंची, इस कारण फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया। पर, ये फिल्म अपनी लागत निकाल सकेगी, इसमें शक है। ‘तेजस’ में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और आशीष विद्यार्थी भी हैं।
‘तेजस’ की कहानी पाकिस्तान में बंदी बनाए गए रॉ एजेंट के रेस्क्यू मिशन पर है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से भी अच्छे रिव्यूज नहीं मिले। फिल्म के डायलॉग प्रभावशाली नहीं हैं, एरियल फाइट सीन होने के बावजूद फिल्म वीएफएक्स के मामले में भी मात खा गई। कंगना ने अपना काम ठीक किया, पर कथानक को लेकर भी कई खामियां दिखाई दी।
चार बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कहा जाता हैं। 2013 में आई ‘क्वीन’ से ‘तनु वेड्स मनु’ तक की फिल्मों ने उन्हें आसमान पर बैठा दिया था। लेकिन, पिछले 8 साल से उनकी कोई फिल्म नहीं चली। उनकी फिल्म ‘धाकड़’ तो फिल्म इतिहास की फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाती है। अब ‘तेजस’ ने भी कंगना को मुस्कुराने का मौका नहीं दिया। कहा जाने लगा है कि अच्छी एक्ट्रेस होने बावजूद उनकी गैर-फ़िल्मी बयानबाजी उनके करियर पर भारी पड़ गई।
कंगना की 10 फिल्मों का हाल
2022 में आई कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ डिजास्टर साबित हुई थी। उससे पहले 2021 की फिल्म ‘थलाइवी’ भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। 2020 की फिल्म ‘पंगा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा था। 2019 में रिलीज हुई ‘जजमेंटल है क्या’ भी दर्शकों के लिए तरसी थी। 2019 में ही खुद के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ एवरेज रही। 2017 की फिल्म ‘सिमरन’ भी फ्लॉप की गिनती में रही। 2017 में ही आई ‘रंगून’ भी बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हुई। 2015 में ‘कट्टी बट्टी’ और ‘आई लव न्यूयार्क’ दर्शक नहीं जुटा सकी थी। जबकि, इसी साल (2015) में आई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ कंगना की सुपरहिट रही थी।