Tele Manas Kendra : टेंशन से निजात के लिए ‘टेली मानस केंद्र’ खुले! 

- साइकियाट्रिस्ट की टीम तनावग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करेगी  

785

Tele Manas Kendra : टेंशन से निजात के लिए ‘टेली मानस केंद्र’ खुले!

Indore : बाणगंगा स्थित मेंटल हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए टेली मानस केंद्र की शुरुआत की गई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ वीएस पाल ने बताया कि यह सेंटर 24 घंटे खुला रहेगा। यहां  40 साइकियाट्रिस्ट की टीम काम कर रही है। प्रदेश में ग्वालियर और इंदौर में इसकी शुरुआत की गई है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रधानमंत्री में हर राज्य में टेली मानस केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते इंदौर में भी यह केंद्र शुरू किया गया है। इस सेंटर के शुरू होने से मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोग यहां आकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं। यहां मौजूद 40 साइकियाट्रिस्ट की टीम ऐसे लोगों की काउंसलिंग कर उनकी मदद करेगी। यह सेवा यहाँ निःशुल्क दी जा रही है साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।

डॉ पाल के अनुसार आज के दौर में कई ऐसे लोग है जो दिखते तो सामान्य हैं, लेकिन किसी न किसी रूप से मानसिक परेशानियों से घिरे हुए है। कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य खराब होने जैसी शिकायतें बढ़ी है। आजकल युवाओं में भी अवसाद जैसी बीमारी आम हो चली है। इसी के कारण कई लोग अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं।

मानसिक तनाव या अवसाद से घिरे इंसान को बार बार जीवन खत्म करने जैसे विचार आते रहते हैं। ऐसे लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें इस समस्या से बाहर निकाला जा सकता है। इसलिए इस तरह के सेंटर शुरू किए गए है। इस सेंटर पर जाकर काफी हद तक मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।