Tender for Stadium Building Rejected : सुपर कॉरिडोर पर स्टेडियम बनाने का टेंडर खारिज, री-टेंडर होंगे!

सिंगल टेंडर मिलने के कारण प्रतिस्पर्धा नहीं लगी, इसलिए ख़ारिज किया गया!

262

Tender for Stadium Building Rejected : सुपर कॉरिडोर पर स्टेडियम बनाने का टेंडर खारिज, री-टेंडर होंगे!

Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की बैठक में सुपर कॉरिडोर पर स्टेडियम बनाने के लिए मिला टेंडर ख़ारिज कर दिया गया। इसके लिए बिल्डर्स पिंटू छाबड़ा और राजेश मेहता की कंपनी ‘मध्य भारत’ ने टेंडर डाला था। प्रभारी आईडीए सीईओ गौरव बैनल ने बताया कि सिंगल टेंडर था और पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं थी, इसलिए तय किया गया कि फिर से इसका टेंडर जारी किया जाएगा।

स्टेडियम के लिए आरक्षित 20 एकड़ जमीन 197 करोड़ रुपए में तय की थी। स्पोर्ट्स हब की योजना 169-बी और 151 स्कीम की जमीन के लिए आईडीए ने 23,800 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर तय की थी। इसके लिए कंपनी मध्य भारत ने 23,801 रुपए प्रति वर्गमीटर भरते हुए टेंडर हासिल कर लिया था। साथ ही इसके लिए 19 करोड़ रुपए भी आईडीए को भर दिए थे।

स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की बाउंड्रीवाल व मार्ग के विकास के लिए भूमि ही नहीं है। इसके लिए आईडीए ने नक्शा पास कराने की टीएंडसीपी से कोशिश की जिसे, जनवरी में टीएडंसीपी ने आवेदक रमेश यादव की याचिका के आधार पर खारिज कर दिया। यहां सुपर कॉरिडोर पर 24 मीटर चौड़े मार्ग का अलाइमेंट को चेंज किया गया है। इससे मौके पर कुछ प्लाट का एरिया बढ़ गया है तो कुछ का कम हो गया है।

इसके चलते आईडीए चाहता है कि अन्य जमीन से रास्ता निकालकर मामला खत्म हो जाए। लेकिन, इसमें याचिकाकर्ता ने आपत्ति लगाकर बताया कि आईडीए उनकी जमीन से रास्ता निकालना चाहता है। उसे जुलाई 2022 से ही हाईकोर्ट से स्टे है और उसकी जमीन पर कुछ नहीं किया जा सकता है। जमीन पर एमपीसीए बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाना चाहता था और इसके लिए रियायती दर 80 करोड़ देने को तैयार था। लेकिन, आईडीए ने इसे रियायती दर पर देने से इंकार कर दिया और फैसला लिया कि वह खुद इसका संचालन करेगा।