Tension in Damoh: दमोह में कार से कुचलकर युवक की हत्या के बाद तनाव, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन—आरोपी गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर बुलडोजर की मांग

433

Tension in Damoh: दमोह में कार से कुचलकर युवक की हत्या के बाद तनाव, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन—आरोपी गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर बुलडोजर की मांग

दमोह से महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट 

दमोह: शुक्रवार रात दमोह के पठानी मोहल्ला में एक दिल दहला देने वाली वारदात के बाद शहर में तनाव का माहौल है। अजमेरी गार्डन के पास चिकन दुकान पर विवाद के बाद मोहल्ले के ही युवक अकील खान ने राकेश रैकवार (40) को कार से बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी। राकेश अपनी बीमार मां को बाइक से अस्पताल ले जा रहे थे, तभी आरोपी ने जानबूझकर बाइक को टक्कर मारी और फिर रिवर्स कर बार-बार राकेश को कुचलता रहा। यह पूरी घटना मां के सामने हुई, जिसने मदद के लिए चीख-पुकार की, लेकिन राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर पठानी मोहल्ला में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। पीड़ित परिवार, महिलाएं और हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने, कड़ी कार्रवाई और फांसी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद आरोपी के घर की ओर नारेबाजी करते हुए मार्च किया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर भारी तैनाती कर लोगों को समझाइश देकर शांत कराया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और मांझी समाज में जबरदस्त आक्रोश है।

एसडीएम आरएल बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक एचआर पांडे ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।