Tension in Jansunwai : समस्या सुनने के बजाए लोगों पर भड़के furious शिवपुरी कलेक्टर

गृह मंत्री ने कहा कि 'आम आदमी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को भी नहीं'

913

Tension in Jansunwai : समस्या सुनने के बजाए  लोगों पर भड़के शिवपुरी कलेक्टर

Bhopal :Tension in Jansunwai ; मध्यप्रदेश में शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कल पानी की समस्या लेकर उनसे आए लोगों से जो व्यवहार किया, वो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 30 और 31 में इन दिनों पानी की भारी किल्लत है। इलाके के हर घर के बाहर पानी के खाली ड्रम रखे हैं, जिनमें पानी खरीदकर भरा जाता है।

लोगों को एक ड्रम पानी 25 से 30 रुपए में खरीदना पड़ रहा है। कई बार तो नगर पालिका का टैंकर ही पानी बेच जाता है!

Tension in Jansunwai

कल इसी समस्या को लेकर जब लोग कलेक्टर से मिलने गए तो वे उखड़ पड़े थे। हद तो तब हो गई जब उनके गुस्से का वीडियो बनाने वाले एक पत्रकार का तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में भी इस मुद्दे पर कहा कि आम आदमी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का हक मध्यप्रदेश में किसी को भी नहीं है। अधिकारियों को भी आम आदमी के साथ विनम्रता पूर्वक बात करनी चाहिए।

Tension in Jansunwai–

पानी की समस्या से परेशान महिलाएं और पुरुषों ने जब कलेक्टर से शिकायत की, तो उन्हें दुत्कार कर भगा दिया गया। फ़िलहाल मध्यप्रदेश की सभी नगर पालिकाएं परिषद भंग हैं और सीधे कलेक्टर के अधीन हैं।

इसलिए वार्ड के लोग शिकायत लेकर जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे तो, कलेक्टर चेम्बर थे। लेकिन, बाहर नहीं आए तो महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और कलेक्ट्रेट में ही धरने पर बैठ जाने की धमकी दी। नारेबाजी की आवाज सुनकर तैश में कलेक्टर बाहर आए और ये घटना घटी।

Tension in Jansunwai

वार्डवासियों का नेतृत्व कर रहीं रंजीता देशपांडे का कहना है कि वार्ड 31 में करीब 70 परिवार ‘वाजपेयी की बगिया’ में रहते हैं।

यहां मनीखेड़ा की पाइप लाइन नहीं है, यदि पाइप लाइन डाल दी जाए तो हम नल कनेक्शन ले लेंगे। तनातनी के बाद कलेक्टर ने भरोसा तो दिलाया है कि व्यवस्था करने का देखते हैं। यदि समस्या हल नहीं हुई तो हम फिर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।

ऐसे भड़का कलेक्टर का गुस्सा

दरअसल, ये मसला बेहद आपत्तिजनक है। जनसुनवाई में आए लोगों से उनकी समस्या सुनने के बजाए कलेक्टर ने आपा ही खो दिया।

 

118

कर्मचारी आयोग के सचिव को बदला, CPA के 6 इंजीनियरों की पोस्टिंग PWD में हुई

पानी की समस्या लेकर आए लोगों के सामने वे इतना उखड़ गए कि जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कलेक्टर के सामने खड़े एक व्यक्ति ने समस्या को लेकर जरा जोर से बोल दिया तो कलेक्टर के तेवर बदल गए।

Tension in Jansunwai

उन्होंने तैश में उसे डांटते हुए कहा कि ज्यादा गुस्सा आ रहा है क्या! वो व्यक्ति कुछ बोलता उसके पहले कलेक्टर की नजर मोबाइल से वीडियो बनाने वाले पर पड़ गई। उन्होंने उसे भी धमकाया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। कलेक्टर के सुरक्षा जवान ने उस लड़के से मोबाइल छीन भी लिया।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूल और आंगनवाड़ी के टाइमिंग्स में किया बदलाव

इस बीच कलेक्टर को लगता है कि सामने खड़ा वृद्ध बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है, तो वे उसे भी डपटते हुए धमकाते हैं।

Tension in Jansunwai

इस बात का लिहाज भी नहीं करते कि वो वृद्ध व्यक्ति खड़ा होकर बात सुन रहा था। लेकिन, इस सबसे बचकर भी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरा माजरा रिकॉर्ड कर लिया जो वायरल हो गया।

अब IAS वीरा राणा की सिफारिश पर होंगे तबादले, बोर्ड में शामिल