Tension in Udaipur : छात्र पर चाकू से हमले के बाद उदयपुर में तनाव, गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू!

पुलिस ने हमलावर छात्र को पकड़ा, घायल छात्र की हालत गंभीर!

422

Tension in Udaipur : छात्र पर चाकू से हमले के बाद उदयपुर में तनाव, गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू!

Udaipur : यहां के एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के एक छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद से क्षेत्र में तनाव हो गया। पुलिस के मुताबिक घायल छात्र जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती है। प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। वारदात की वजह का खुलासा नहीं हो सका। उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि घायल छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।

IMG 20240816 WA0339

कई कारें जलाई और पथराव किया

पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पत्थरबाजी की। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के आरोपी को पकड़ लिया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील भी की।

IMG 20240816 WA0341

शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद

यह घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे घटी। घायल छात्र को शिक्षक एमबी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है। शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद करा दिए गए। आक्रोशित लोगों ने सरदारपुरा इलाके में एक गैराज के सामने खड़ी कारों के अलावा, हाथीपोल क्षेत्र में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर उनमें आग लगा दी। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने धारा-144 लागू कर दी।