Termination of Service: सहायक सचिव की सेवा समाप्त

735
Termination

Termination of Service: सहायक सचिव की सेवा समाप्त

दमोह: दमोह जिले में हटा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नारायणपुरा के सहायक सचिव खेलन यादव की सेवा समाप्त कर दी गई है।

जिला सीईओ ने इस मामले में आदेश जारी किए हैं।

 

बताया गया है कि निर्माण कार्यों में सचिव के हस्ताक्षर कराए बिना मस्टर और बिल लगाए थे। इसके अलावा फर्जी निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत भी हुई थी।