Terrifying Video of Landslide:अल्मोड़ा जिले में रोड पर यात्री के ऊपर गिरा बोल्डर, हालत गंभीर, रामनगर में बाढ़ में फंसी एंबुलेंस!

516
Terrifying Video of Landslide

Terrifying Video of Landslide:अल्मोड़ा जिले में रोड पर यात्री के ऊपर गिरा बोल्डर, हालत गंभीर, रामनगर में बाढ़ में फंसी एंबुलेंस!

रामनगर: अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण-बासोट मोटर मार्ग पर अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने एक ग्रामीण की जिंदगी संकट में डाल दी. हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है.

भिकियासैंण में पहाड़ी से बरसे पत्थर और बोल्डर: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त है. अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. भूस्खलन और पहाड़ी दरकने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. मंगलवार की शाम को भिकियासैंण-बासोट रोड पर एक बड़ी दुर्घटना हुई. जब अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और पीपलगांव निवासी फकीर सिंह इसकी चपेट में आ गए.

 

गांव वालों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर सुरक्षा उपाय किए जाएं. पत्थर रोकने के लिए जालीदार बैरिकेड लगाए जाएं. खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं. साथ ही बरसात के मौसम में सड़क पर नियमित गश्त और निगरानी टीम तैनात की जाए ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

 इधर रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर टेड़ा गांव के पास भारी बारिश के कारण अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया. इस नाले का पानी सड़क पर फैलने से मार्ग घंटों तक ठप रहा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एंबुलेंस सेवा तक प्रभावित हो गई. जानकारी के मुताबिक अमगढ़ी पाटकोट क्षेत्र से एक मरीज को लेकर आ रही 108 एम्बुलेंस इसी नाले के किनारे फंस गई. नाले का पानी कम होने का इंतजार करते हुए एम्बुलेंस घंटों तक रुकी रही. इस दौरान मरीज और परिजनों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ऐसे हालात में मरीजों की जान तक खतरे में पड़ सकती है.

 

‘बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं’ के दावे ध्वस्त: छतरपुर जिले में गर्भवती को उसका पति हाथ ठेला पर लेकर अस्पताल गया!